India captain Virat Kohli can't remember a "worse batting performance" by his team than the lowest ever Test score of 36 against Australia here but at the same time, he has urged people not to "make mountain out of a molehill". He did speak about batsmen "lacking intent" to take forward the lead and although he didn't take names, Mayank Agarwal's approach (9 off 40 balls) in the morning was hard to explain when the team had a 62-run overnight advantage.
टीम इण्डिया को पहले मैच में हार का सामना करना पड़ा है. एडिलेड में खेले गए पहले टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने आठ विकेटों से हरा दिया. ये हार सिर्फ हार नहीं है, बल्कि बल्लेबाजों के गाल पर जोरदार तमाचा है. कोहली, पुजारा और रहाने जैसे सितारों से सजी भारतीय टीम मात्र 36 रनों पर ही सिमट गयी. ऑस्ट्रेलिया को 90 रनों का टार्गेट मिला था. और उन्होंने दो विकेट गंवाकर मैच को अपने नाम कर लिया. इससे पहले भारतीय टीम ने पहली पारी में 244 रन बनाए थे. जवाब में टीम इंडिया ने मेजबान टीम को 191 रनों पर समेट दिया. इसके बाद भारत को 36 रनों पर ऑलआउट कर ऑस्ट्रेलिया को 90 रनों का लक्ष्य मिला.
#TeamIndia #Adelaide #ViratKohli